अनाथों का नाथ भोलेनाथ हैं तू , देवों के देव महादेव हैं तू, ज्ञानो का ज्ञान ज्ञानवापी हैं तू,भोले शंकर तेरे करोड़ों नाम हैं। कौन से नाम से पूकारू मैं ?कालों का काल महाकाल हैं तू ।।
तेरी अकड़ कितनी है बता, तेरी अकड़ तोड़ दूंगा। तेरी घमंड किंतनी है बता ,तेरी घमंड तोड़ दूंगा।। तू बस मेरे सामने आ तो तेरी औकात किसमे है बता, तेरी औकात तोड़ दूंगा।।।