Skip to main content

पढ़ा हुआ कैसे याद रखे?

 

अक्सर देखा गया है बच्चे आज याद रखते है कल भूल जाते है । प्रतियोगी परक्षाओं में शामिल  वाले बच्चेा को याद रखने  में काफी परेशानी होती है ।आप  बिना याद रखे कोई भी प्रतियोगी परीक्षा पास नहीं कर सकते है क्योंकी कुछ विषय समझने क लिए होती है ,परन्तु उसमे भी याद रखना जरुरी होता है ।आप  मैथ  ट्रिक्स समझ सकते हो लेकिन आपको फार्मूला याद तो रखना ही पड़ेगा इसलिए याद रखना हर विषय में है ।आप जीवन में तभी सफल होंगे जब आप याद रखना सिख जाएंगे ।आइये आपको याद रखने में कुछ तरीके आपसे साझा करते है  जो निम्न कुछ इस प्रकार है-


१. आप कोई भी विषय पढ़ते है तो उसे बहुत अच्छे से पढ़े ,उस  विषय में या उस छेत्र में  अच्छी तरह से ज्ञान प्राप्त कर ले ।क्योकि किसी महापुरुष ने कहा है की अधूरा ज्ञान खतरनाक होता है ।आपने जादुई बर्तन वाली कहानी पढ़ी ही होगी जिसमे से दलीया खाना बनता था ।जिसमे उस लड़की को कैसे दलीया बनाने का आज्ञा देते है उसे ये पता था लेकिन कैसे उस जादुई बर्तन को दलीय बनाना बंद करने का आज्ञा देते है ये नहीं पता था ,इसलिए अधूरा ज्ञान सेहत क लिए लाभकारी नहीं होता है ।


२.आप जिस विषय को पढ़ते है उसका
आसान भासा में शार्ट -नोट्स बना ले ।इसका ये मतलब नहीं की आप आप पूरी लाइन की लिख दे ,चुकी आपने अच्छे से उस विषय को पढ़ा है इसलिए आप उसकी मेंन हैडिंग को बस लिखे और बार - बार उसको देखे जब भी आपको टाइम मिलता है ।इससे आपको वो सब याद आने लगेगा जो आपने पूरा पढ़ा है और हां ये बात आपको याद रखना जरुरी है की आपकी नोटबुक है ऐसा होना चाहिए की आपके जेब या पॉकेट में आसानी से आ सके आपको कोई बड़ा नोट बुक नहीं लेना है ।


३. आपको पता है ही की कोई भी चीज  जो पुरानी बाते होती है उसको आप अपने मस्तिष्क पर जोर डालते है तो वो तुरंत याद आ जाती है ।इसलिए आप सोते समय एक बार उस पढ़े हुए को मनन करे और उसको सोचे की आज मैंने क्या पढ़ा और जब याद ना आये तो आप अपने नोटबुक को देख ले इससे आपका पढ़ा हुआ सब याद आ जाएगा ।



४. आपने काफी लोगो को डायरी लिखते हुए देखा होगा ।आपको भी कुछ इसी तरह का करना है ,आप दिन में क्या क्या किये जो भी सही -गलत  उसको अपने किसी नोटबुक में लिखे ।ये काम आप रोज लगातार करते रहे कभी न कभी आपको यकीन होगा की मेरा पढ़ने में रूचि बढ़ने लगा है। 



आपको ऊपर के सभी चरणों का पालन करते है तो आपको जीवन सफल होने से कोई नहीं रोक सकता है दुनिया बस आपकी सफलता देखती है ये नहीं की आप कितनी बार फेल हुए है ।


Comments

Popular posts from this blog

महादेव का पुजारी हू।

  मैं प्रेम का पुजारी हूं। मैं क्रोध का पुजारी हू। मैं न्याय का पुजारी हू। मैं अवघड का पुजारी हू, क्योकि मैं महादेव का पुजारी हू। I am a priest of love.  I am a priest in anger.  I am a priest of justice.  I am a priest of Avghad  Because I am a priest of Mahadev .

Birth and death(जन्म और मृत्यु)

  दिन और रात जीवन क दो पहलु है एक आता है तो एक जाता है जैसे जन्म और मृत्यु, एक जन्म लेता है और एक मरता है। There are two aspects of life day and night, one comes and one goes like birth and death, one takes birth and one die.

तुझे देखता हू तो

  तुझे देखता हू तो मुजे बहुत खुसी आती है, तुझे नहीं  देखता हू तो मेरी बेचैनी बढ आती है। यार मेरी रानी तुझे किसी और का नाम लेते देख,  मेरी अँखो  में आँशु चल आती है।। When I see you, I am very happy,  If I do not see you, my discomfort increases.  Dude, my queen sees you taking someone else's name, tears come in my eyes .